HARYANA CM: नायब सैनी का कांग्रेस पर तंज, बापू-बेटा हिसाब मांगते घूम रहे.

नायब सैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि भूपेंद्र हुड्डा से बड़ा एक और नेता आ गया। जो कहता है कि यदि हरियाणा में उनकी सरकार बनी तो वह बिजली के मीटरों को ही उखाड़ फेंकेंगे। लोगों को 24 घंटें बिजली देंगे।

विधानसभा चुनावाें की घोषणा-

विधानसभा चुनावाें की घोषणा होने के बाद छछरौली अनाज मंडी में भाजपा की तरफ से जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया। रैली कृषि मंत्री कंवरपाल की तरफ से आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। उन्होंने भाजपा सरकार की 10 साल की उपलब्धियां लोगों को गिनवाई।

नायब सैनी ने किया लोगों को संबोधित-

CM नायब सिंह सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, छछरौली की धरती से तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का शंखनाद हुआ है। मंत्री कंवरपाल ने इस क्षेत्र में हुए कार्यों का हिसाब आपको दे दिया है। विपक्ष के पास आज बोलने को कुछ नहीं है। जब उनके पास कुछ नहीं बचा तो वह हिसाब मांगने के लिए यात्रा निकालने लगते हैं।


हुड्डा साहब हिसाब मांगने के लिए पता नहीं कहां से आ गए। हम तो लोगों के बीच में हिसाब देते हैं। नायब सैनी ने कहा कि हमने यमुनानगर के दीन बंधू छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी यूनिट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाना था, लेकिन अचानक आचार संहिता लग गई। इस कार्यक्रम की सारी तैयारी हो चुकी थी। हुड्डा व दीपेंद्र दोनों बापू-बेटा हिसाब मांगते घूम रहे हैं। कुमारी सैलजा तो बांटने-खाने की लड़ाई लड़ रही है। भाजपा की 10 साल की सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट की है। छछरौली की बाबा बंदा सिंह बहादुर की तपोभूमि है। यह मां सरस्वती की भूमि है। चार अक्तूबर को भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी। 

भूपेंद्र हुड्डा से पूछे पांच सवाल-

नायब सैनी ने कहा कि मैंने भूपेंद्र हुड्डा से पांच सवाल पूछे थे। एक महीना हो गया आज तक हुड्डा ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। 525 करोड़ की पहली किस्त किसानों के खाते में मैंने और मंत्री कंवरपाल ने डाली। उस दिन भी मैंने पांच सवालों को दोहराया, फिर भी कोई जवाब नहीं दिया। हुड्डा अकेले घूमते हुए कह रहे हैं कि किसानों की हालत खराब है। हुड्डा उस वक्त कहां थे जब 10 साल उनकी सरकारी थी। हुड्डा झूठ बोलना बंद करे।

यह सब जानते हैं कि किसने लोगों के लिए काम किया है। हुड्डा का लड़का दीपेंद्र हुड्डा कहता है कि हरियाणा में बेरोजगारी बहुत हो रही है। दीपेंद्र को एक बार अपने पिता के कार्यकाल के बारे में भी देखना चाहिए। उस वक्त तो दीपेंद्र एसी वाले कमरे में पड़ा रहता था। उसे लोगों की समस्याओं के बारे में क्या पता। युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के नौकरी देने का काम भाजपा सरकार ने किया। हमने तो एचसीएस अधिकारी भी बिना खर्ची व पर्ची के लगाए हैं।

हुड्डा पर उठे सवाल-

हुड्डा ने 100 गज के प्लाट देने के नाम पर राजनीति की। आज तक किसी को न तो कब्जा दिया और न ही कागज दिए। हमने प्लाटों पर कब्जा और कागज दोनों ही दिए हैं। हमने निर्णय लिया है कि जिन गांवों में 10 हजार से ज्यादा आबादी है वहां पर गरीबों को 50 वर्ग गज का प्लाट लोगों देंगे। इसके लिए पोर्टल को खोल दिया है। भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार बिजली रैली की थी। जिसमें हुड्डा ने कहा था कि लोगों को 24 घंटे बिजली देंगे। परंतु किसी को बिजली नहीं मिली।

नायब सैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि भूपेंद्र हुड्डा से बड़ा एक और नेता आ गया। जो कहता है कि यदि हरियाणा में उनकी सरकार बनी तो वह बिजली के मीटरों को ही उखाड़ फेंकेंगे। लोगों को 24 घंटें बिजली देंगे। सीएम ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1.80 लाख रुपये आय वालों के 300 यूनिट तक बिल जीरो हो जाएंगे। सारी सब्सिडी केंद्र व हरियाणा सरकार देगी। लोगों का एक पैसा खर्च नहीं होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह तीसरी बाद भी अपना आशीर्वाद भाजपा को देकर सरकार बनाने में मदद करें।

यह भी पढ़ें – Haryana: CM रहते चुनाव लड़ने वाले सभी नेताओं की बची विधायकी.

Related Articles

Back to top button