
सीजफायर के बाद से पाकिस्तान मीडिया द्वारा बार बार फर्जी खबरें दिखाई जा रही हैं। इस बीच एक सवाल ये है कि पाकिस्तान की मिसाइलें जिनको एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया उनका क्या हुआ। तो इसका जवाब पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया था। भारतीय सेनाओं ने 6 और 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में छिपे 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इन हमलों में आतंकवादियों के ठाकने बर्बाद हो गए और 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया। इसके बाद जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एक्शन लेना शुरू किया तो पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन करके सीजफायर की अपील की। इसके बाद भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर करने को सहमति दी।
पाकिस्तानी मिसाइलों का क्या हुआ, पीएम मोदी ने दिया जवाब
पाकिस्तान मीडिया द्वारा बार बार झूठ और अफवाह फैलाया जा रहा है। सवाल किए जा रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी मिसाइलों का क्या हुआ। तो इसका जवाब पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद दे दिया है। 12 मई को अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने कैसे चीन और तुकिए के ड्रोन और मिसाइल को भारतीय सेना ने हवा में ही धुएं का गुबार बना दिया। पाकिस्तान को चीन से मिली PL-15 मिसाइल हवा में ही धुआं-धुआं हो गई। पीएम मोदी ने जिन पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल का जिक्र किया। उन मिसाइलों की हालत क्या हुई। ये इंडियन एयरफोर्स के डीजी ऑपरेशन एयर मार्शल ए. के. भारती ने बताया कि कैसे भारत ने चीन और तुकिए के ड्रोन और मिसाइल को चुन चुनकर मार गिराया। चीन और तुर्किए की एक भी मिसाइल और ड्रोन भारत की जमीन को छू भी नहीं सके।
क्या बोले एयर मार्शल एके भारती
बता दें कि 12 मई को तीनों सेनाओं और डीजीएमओ की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने स्क्रीन पर दिखाते हुए बताया कि पाकिस्तान की पीएल 15 मिसाइल जो चीन में बनी हुई है। ये मिसाइल टारगेट को भेद नहीं पाईं। इन मिसाइलों के टुकड़े भी तस्वीरों के जरिए दिखाए गएं, जो फिलहाल भारतीय सेना के पास हैं। इसके अलावा जो दूसरा हथियार मिला, वो लंबी दूरी का रॉकेट था। इसके टुकड़ों को भी स्क्रीन पर एयर मार्शल ने दिखाया। उन्होंने कहा कि राइट में आप चीन का YIHA सिस्टम देख सकते हैं। आप SONGAR ड्रोन्स भी देख सकते हैं। इन सबको हमारे ट्रेंन्ड क्रू और एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है।