
UP Politics: उत्तर प्रदेश में होली और जुमे पर सियासत के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. सपा नेता ने कहा कि हमारे सीएम तीसमार खां हैं. उन्हें तीस से बहुत प्रेम है. मरे कितने? (महाकुंभ में) तीस.. कारोबार कितना हुआ तीस करोड़? (पिंटू माहरा पर इशारा)
संभल में मस्जिद को ढकने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जवाब- ये तीन तिगड़ी है जो काम बिगाड़ रही है आप देखो ये कौन तिगड़ी है.सपा चीफ ने बांसडीह से विधायक केतकी सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. सपा नेता ने कहा कि कहा- बहुत सी चीजों पर पर्दा डालने के लिये बयान दिये और दिलवाये जाते हैं, सरकार बताये की प्रयागराज में नौजवानों को जब रोज़गार मिलेगा.
आस्था पर किसी का एकाधिकार नहीं – अखिलेश
भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा से बढ़िया झूठ और झूठे का प्रचार करने वाला और झूठ पर टिके रहना कोई नहीं कर सकता.
अखिलेश ने कहा कि अभी मुस्लिम समाज के लोगों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैला रहें हैं. बाद में PDA परिवार के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाएंगे. मेरे जाने के बाद मंदिर धुलवा दिया था. होली मिलकर ही मनाई जाती है. सपा नेता ने कहा कि जानबूझकर बीजेपी समाज ने नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है ,समाज में कैसे दूरियां हों.कैसे मुस्लिम समाज परेशान हो आस्था पर एकाधिकार किसी का नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को कमजोर किया है ,आर्थिक और सामाजिक तौर पर देश को कमजोर किया जा रहा है. सपा चीफ ने कहा कि लगातार हत्या लूट हो रही है पुलिस बेईमान हो गई है बरोजगाती है महंगाई है. इससे बचने के लिये ऐसे सारे बयान दिये या दिलवाये जा रहे हैं.