
हरियाणा विधानसभा में सीएम नायब सिंह सैनी के दोहे पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया, जिससे कार्यवाही बाधित हुई. स्पीकर ने स्पष्ट किया कि विवादित टिप्पणी मंगलवार को ही हटाई जा चुकी थी.
हरियाणा विधानसभा में बुधवार (27 अगस्त) का दिन भी काफी हंगामेदार रहा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक दोहा कहा जिस पर कांग्रेस भड़क गई और इसका विरोध करने लगी.
इस कारण मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित रही. वहीं कांग्रेस ने सीएम नायब सिंह सैनी से टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा और इसे वापस लेने की मांग की है.
दो दिन पहले शुरू हुआ विवाद
मंगलवार (26 अगस्त) को स्थगन प्रस्ताव पर राज्य में कानून-व्यवस्था (Law & Order) पर चर्चा के दौरान सीएम सैनी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा किया.
इसी दौरान उन्होंने एक दोहा सुनाया, जिस पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आपत्ति जताई. हुड्डा ने कहा, “मैं कई बार सांसद और विधायक रहा हूं, लेकिन मैंने इस तरह का रवैया नहीं देखा, जहां हमारा इस तरह अपमान किया जाता है.” इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया, जबकि CM सैनी ने अपनी बात जारी रखी.
अगले दिन भी जारी रहा विपक्ष का विरोध
प्रश्नकाल खत्म होते ही कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रघुवीर सिंह कादियान ने सैनी से पूछा कि वे बताएं कि उन्होंने अपनी दोहे वाली टिप्पणी किसकी ओर इशारा करते हुए की थी. कांग्रेस विधायक वेल में पहुंच गए और कार्यवाही रोक दी.
इस पर सीएम ने कहा कि उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया था, लेकिन कांग्रेस ने भागने का रास्ता चुना. बावजूद इसके, कांग्रेस ने टिप्पणी वापस लेने की मांग जारी रखी. वरिष्ठ विधायक रघुवीर सिंह कादियान ने स्पष्टीकरण मांगा, जबकि भाजपा विधायकों ने कांग्रेस पर पलटवार किया.
यह टिप्पणी कार्यवाही से हटा दी गई थी- स्पीकर
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि सीएम टिप्पणी वापस लें और मामला खत्म करें. हंगामे के बीच स्पीकर हरविंदर कल्याण ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की. अंत में उन्होंने सदन को सूचित किया कि यह टिप्पणी मंगलवार (26 अगस्त) को ही कार्यवाही से हटा दी गई थी. हालांकि, इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक जारी रही. इस पूरे घटनाक्रम ने मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा का माहौल गरमा दिया.