
हरियाणा रोडवेज ने रोहतक से पांच प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए 5 एयर कंडीशंड (AC) बसों का शुभारंभ किया है। इन बसों के माध्यम से श्रद्धालु रोजाना आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे। बसों का उद्घाटन मेयर रामअवतार वाल्मीकि, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, डीसी सचिन गुप्ता और रोडवेज के जनरल मैनेजर (GM) विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने इस अवसर पर कहा कि सरकार लगातार जनकल्याण के लिए नई परियोजनाओं को शुरू कर रही है। इस कड़ी में रोहतक डिपो से पांच नई AC बसें धार्मिक स्थलों के लिए शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए इन बसों का किराया सामान्य बसों से मात्र 50 रुपए अधिक रखा गया है, जिससे यह यात्रियों के बजट में फिट बैठती हैं।
5 धार्मिक स्थलों के लिए सेवा उपलब्ध
रोडवेज GM विपिन कुमार ने बताया कि ये AC बसें वृंदावन, मेहंदीपुर, बालाजी, हरिद्वार और हल्द्वानी के लिए प्रतिदिन रवाना होंगी और अगले दिन वापसी करेंगी। रोहतक से वृंदावन का किराया 357 रुपए तय किया गया है, जो सामान्य बस किराए का लगभग डेढ़ गुना है। बसें दोपहर 12:10 बजे रोहतक से रवाना होंगी, जबकि वृंदावन से सुबह 5 बजे वापसी होगी।