हरियाणा के CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान, गुरु गोरखनाथ के नाम पर ये काम करने जा रही सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि सोनीपत में एक ट्रैफिक राउंडअबाउट का नाम गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखा जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सोनीपत में एक ट्रैफिक राउंडअबाउट का नाम गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने राज्य भर में स्थित धर्मशालाओं के नवीनीकरण के लिए 31 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की.

यह घोषणा रविवार (18 मई) को सोनीपत में आयोजित गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में की गई, जो ‘संत-महापुरुष सम्मान, विचार एवं प्रसार योजना’ के अंतर्गत आयोजित हुआ. इस योजना का उद्देश्य संतों की शिक्षाओं और विचारों को समाज में फैलाना है.

नायब सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
मुख्यमंत्री सैनी ने इस अवसर पर भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “इस सैन्य कार्रवाई में दिखाई गई सेना की वीरता, समर्पण और अनुशासन ने राष्ट्रीय आत्मा की गरिमा और शक्ति को विश्व के सामने प्रस्तुत किया है. यह बताता है कि भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में सहन नहीं करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए इस सशक्त संदेश ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत की दृढ़ नीति से अवगत कराया है.”

4 विकास परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भारतीय ऑयल के CSR फंड से प्रदान की गई 100 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलों में से 30 विकलांगजन को वितरित की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और संतों तथा पूजनीय व्यक्तियों के दिखाए मार्ग पर चल रही है.

कार्यक्रम के दौरान सैनी ने लगभग 104.05 करोड़ रुपये की चार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. उन्होंने भारत को ऋषि-मुनियों की भूमि बताया और कहा कि उनकी शिक्षाएं हमारे सामाजिक धरोहर का हिस्सा हैं, जिन्हें संजोकर रखना हर नागरिक का कर्तव्य है.

गुरु गोरखनाथ ने योग को जन-जन तक पहुंचाया- नायब सैनी
मुख्यमंत्री ने गुरु गोरखनाथ के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने योग को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसी प्रेरणा से प्रधानमंत्री मोदी ने योग को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने का प्रयास किया, जिसका परिणाम था कि संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया. सैनी ने बताया कि हरियाणा में योग को सत्र 2022-23 से कक्षा 1 से 10 तक अनिवार्य विषय बना दिया गया है, जिससे युवा पीढ़ी स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर हो सके.

Related Articles

Back to top button