हरियाणा कांग्रेस का गुटबाजी पर वार: अब हर पोस्टर पर लगेंगी नेताओं की फोटो

हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी और चेहरा बनाम चेहरा की लड़ाई पर अब प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। लंबे समय से चली आ रही “किसकी फोटो ऊपर, किसकी नीचे वाली खींचतान पर रोक लगाने के लिए उन्होंने नया अनुशासन कोड जारी किया है। इसके तहत अब से किसी भी कार्यक्रम चाहे रैली हो, सम्मेलन, यात्रा या जयंती समारोह में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग या डिजिटल सामग्री पर नेताओं की तस्वीरें एक तय क्रम में ही लगाई जाएंगी।

दस चेहरे, एक अनुशासन

जारी सर्कुलर के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस के किसी भी प्रचार सामग्री में केवल दस नेताओं की तस्वीरें होंगी। जिसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, बी.के. हरिप्रसाद, राव नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और दीपेंद्र हुड्डा। इसके लिए फोटो का क्रम भी तय किया गया है, ताकि कोई जिला या गुट अपनी मनमर्जी से डिजाइन न करवा सके।

स्थानीय नेताओं की सीमा तय

निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिला अध्यक्ष या स्थानीय पदाधिकारी की तस्वीर केवल नीचे बाईं ओर लगाई जा सकेगी। किसी अन्य नेता या समर्थक को अतिरिक्त फोटो लगाने की अनुमति नहीं होगी। राव नरेंद्र सिंह ने सभी जिला अध्यक्षों, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि आगे से हर कार्यक्रम में ‘पार्टी प्रोटोकॉल’ का पालन अनिवार्य होगा। उनका कहना है अब आयोजन व्यक्ति-केंद्रित नहीं, संगठन-केंद्रित होंगे।

हाईकमान की रणनीति का हिस्सा

कांग्रेस के भीतर माना जा रहा है कि यह कदम सिर्फ अनुशासन नहीं, बल्कि संगठन में एकता लाने की हाईकमान रणनीति का हिस्सा है। हरियाणा में हुड्डा, सैलजा और सुरजेवाला खेमों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने अक्सर पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में यह सर्कुलर ‘संतुलन साधने की कोशिश’ के रूप में देखा जा रहा है।

एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक राव नरेंद्र ने वार उसी जगह किया है जहां कांग्रेस सबसे ज्यादा कमजोर थी चेहरों की जंग पर। अब पार्टी में फोटो का हक नहीं, अनुशासन पहचान होगा।

Related Articles

Back to top button