15 अगस्त के दिन अभिनेता अभिषेक बनर्जी की दो-दो फिल्में रिलीज हुई। इनमें एक थी- ‘स्त्री 2’ और दूसरी थी- ‘वेदा’। ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस की रेस में तेजी से दौड़ती जा रही है और ‘वेदा’ सुस्त पड़ चुकी है। ‘स्त्री 2’ के सफल होने के बाद अभिषेक बनर्जी के सितारे भी बुलंद हो गए हैं और उन्हें मुख्य किरदार के ऑफर आना शुरु हो गए हैं।
अभिषेक बनर्जी ने न्यूज 18 को दिए एक हालिया साक्षात्कार में बताया कि उन्हें बीते हफ्ते तीन-तीन लीड रोल का ऑफर आया। अभिषेक ने करियर में आए इस बदलाव पर बात करते हुए कहा कि पहले इस तरह के किरदार का ऑफर नहीं आता था, लेकिन अब एकदम से ऐसा होने लगा है। पहले कम बजट वाले ऑफर मिला करते थे।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें जिन-जिन रोल का ऑफर मिला है, पहले वो उन्हें पढ़ेंगे और उसके बाद ही फैसला लेंगे कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बात से करियर पर काफी फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो ऐसी फिल्मों में काम करना चाहते हैं, जो लोगों का मनोरंजन करती हों।
एक फिल्म के अच्छे प्रदर्शन और दूसरी से दर्शकों की दूरी होने के मामले पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि ‘स्त्री 2’ के किरदारों के बारे में लोग पहले से ही जानते थे, क्योंकि पहले भाग में वे उन्हें देख चुके थे और यह एक बड़ी फिल्म भी है। वहीं, वेदा पर बोलते हुए अभिषेक ने कहा कि निखिल ने एक बढ़िया फिल्म बनाई है और उन्होंने लोगों को फिल्म के आखिर में ताली बजाते हुए भी देखा है। अभिषेक ने दोनों फिल्मों के टिकट खिड़की पर प्रदर्शन को लेकर कहा कि ये कुल मिलाकर एक खट्टा-मीठा अनुभव है।
‘स्त्री 2’ की कमाई की बात करें तो फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, इसने नौ दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 309.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब इसकी निगाहें 400 करोड़ क्लब पर है। वहीं, ‘वेदा’ अभी तक 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। इसने नौ दिन में भारत में केवल 17.9 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है।