सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सीएम योगी सख्त, 40 अकाउंट पर रोक, 25 आरोपी गिरफ्तार

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आतंकी संगठनों पर की गई कार्रवाई को लेकर राष्ट्र विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की जा रही थीं. जिन पर कार्रवाई हुई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने ऐसे 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स जिनमें फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम शामिल हैं उन पर कार्रवाई करते हुए बंद करा दिया है. इस मामले में अब तक 25 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. 

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आतंकी संगठनों और उनके मददगारों पर की गई कार्रवाई को लेकर राष्ट्र विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की जा रही थीं. सीएम योगी के निर्देश पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने साइबर सेल पुलिस की एक टीम का गठन किया जो पुलिस मुख्यालय पर स्थित सोशल मीडिया सेंटर में लगातार ऐसे अकाउंट्स की निगरानी कर रही है. 

सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पुलिस की नजर
यूपी पुलिस की साइबर सेल ने अब तक इंस्टाग्राम के 16, फेसबुक के 23 और यूट्यूब के एक अकाउंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने ऐसे अकाउंट चिन्हित कर संबंधित जिलों में मुकदमे दर्ज कराए और इन अकाउंट चलाने वाले 25 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. डीजीपी ने अपील की कि देश में पाकिस्तान के साथ बिगड़े हालात और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोई भी शख्स बिना तथ्यों को सत्यापित किए सोशल मीडिया पर ऐसी कोई सामग्री शेयर न करे जिससे अफ़वाह फैले या शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. 

डीजीपी ने कहा कि किसी भी घटना, सूचना, फोटो या वायरल वीडियो को पुलिस को फैक्ट चेक एक्स अकाउंट @UPPViralCheck से सत्यापित किया जा सकता है. बिना सत्यता की जाँच किए ऐसी भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी सामग्री को शेयर करना दंडनीय अपराध है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भी अभी तक 25 लोगों को गिरफ़्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

इन अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई
यूपी पुलिस की ओर से अब तक 23 फ़ेसबुक अकाउंट साजिद अली, प्रवींद्र, आदित्य भैया सांसद बदायूं, गुड्डू बेग, जमात अली, सरताज मलिक, मो. रियाज, विक्की खान, सद्दाम हसन, अली अहमद इदरीसी, शानू खान, जीशान कुरैशी, छोटा इमरान खान, सज्जाद मोहम्मद, पुष्पेंद्र चौधरी, अफसर अली घोसी, शादाब खान एफबी, कामिल खान, मोइद खान, अकील खान, अनीस खान, साजिद खान, हबीबुल्लाह अंसारी पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 16 इंस्टाग्राम अकाउंट लव यू जिंदगी, रोजन अली, अंकित कुमार, सादिक 999 डी, कृश यादव, शान चौधरी, प्रज्ञा शिवा वर्मा, सोनम सिंह 94068, राइटरअभी, यूपी83एपीएस, रिंकी सिंह, कुरैशी साहब, रिहानअलविशाब, अली बाबा 295, मोहम्मद जैद, रहीस अहमद पर कार्रवाई की गई है. इनमें आमिर खान 2693 नाम के यूट्यूब चैनल को भी बंद किया गया है. 

Related Articles

Back to top button