सैयारा की ओटीटी रिलीज का चल गया पता

निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस मूवी ने अपनी शानदार कहानी और गानों से फैंस का दिल जीता है। सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली सैयारा अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस बीच सैयारा की ओटीटी रिलीज को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है, जिसके जरिए ये पता चल गया है कि ऑनलाइन ये फिल्म कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी। आइए इसके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

ओटीटी पर कब और कहां आ रही है सैयारा
फिल्म सैयारा ने इस साल हिंदी सिनेमा में इस तरह से सनसनी मचाई, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते ये एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने में सफल रही। थिएटर्स में धूम मचाने के बाद अब सैयारा ओटीटी पर दस्तक देने के लिए कमर कस चुकी है।

बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया था और ये पहले ही कन्फर्म हो गया था कि बड़े पर्दे के बाद सैयारा नेटफ्लिक्स पर एंट्री मारेगी। ऐसे में अब आपको कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने रचा इतिहास
अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रचा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 335.55 करोड़ रहा है। जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी की कमाई 568 करोड़ रही है। इसके साथ ही किसी भी डेब्युटांट एक्टर के लिए सबसे अधिक बिजनेस करने के मामले सैयारा पहली मूवी बन गई है।

Related Articles

Back to top button