सीएम सोरेन ने झारखंड वासियों को दुर्गा अष्टमी की दी बधाई

देश भर में आज यानी सोमवार को दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। वहीं, इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “या देवी सर्वभू‍तेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मां महागौरी सभी की मनोकामना पूर्ण करें। आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं। जय मां जगत जननी!”

बता दें कि नवरात्र के दौरान भक्त व्रत रखते हैं और विधिपूर्वक माता दुर्गा की पूजा करते हैं। इनमें अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है, जिसे महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है। इस तिथि को इसलिए खास माना जाता है क्योंकि इसे माता महागौरी की पूजा और चंड-मुंड नामक दानवों के संहार से जोड़ा गया है।

Related Articles

Back to top button