सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- राजनीति को दी नई दिशा

लखनऊ के लोक भवन में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया. भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि पर आज लखनऊ के लोक भवन में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया. समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी के व्यक्तित्व और उनके छह दशक लंबे राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन समग्र भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाला रहा है. चाहे वे सत्ता में रहे हों या विपक्ष में, उन्होंने जीवन मूल्यों, राष्ट्र-निर्माण के आदर्शों और विकास की राष्ट्र-भाषा के महत्व पर हमेशा प्रकाश डाला. वही दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के देश में योगदान को याद किया.

1996 से 2004 तक रहे प्रधानमंत्री

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान माहौल भावनात्मक रहा, जिसमें उपस्थित लोगों ने वाजपेयी के आदर्शों और उनके योगदान को याद किया.

अटल बिहारी वाजपेयी भारत के 10वें प्रधानमंत्री थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले नेता जो इस पद पर पहुंचे. उनका कार्यकाल खासकर 1996 से 2004 तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकारों के दौरान, देश के विकास और अच्छे शासन के लिए मील का पत्थर रहा. पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक कदमों ने भारत की वैश्विक पहचान को मजबूत किया. इसके अलावा, उनकी काव्यात्मक शैली और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति ने उन्हें जनता के दिलों में खास जगह दी.

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

उधर  देशभर में वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी  नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Related Articles

Back to top button