
महाराष्ट्र में किसानों की कर्ज माफी के मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में समिति की अनुशंसा और रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला करेगी। सीएम फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए कहा, ‘हमने अपने घोषणापत्र में किसानों का कर्ज़ माफ़ करने की बात कही थी। हमने आज इस पर फैसला ले लिया है। हमने कर्ज माफी के तरीके और उसके मानदंडों पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक समिति बनाई है। यह समिति इसकी समीक्षा करेगी और 1 अप्रैल तक हमें रिपोर्ट सौंपेगी।’ मुख्यमंत्री ने साफ किया कि समिति की रिपोर्ट मिलने के तीन महीने के भीतर, यानी 30 जून से पहले, सरकार रिपोर्ट के आधार पर किसानों का कर्ज माफ कर देगी।
 
				


