
हरियाणा बीजेपी जिला अध्यक्षों की लिस्ट शेयर करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई की संगठन को मजबूती देंगे. हरियाणा में बीजेपी ने सोमवार (17 मार्च) को जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की. 27 नामों की लिस्ट में चार महिलाएं शामिल हैं.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ”बीजेपी हरियाणा परिवार के सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं! मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी बीजेपी की रीति-नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत-विकसित हरियाणा” के विजन को साकार करने में अपना अहम योगदान देंगे.’
