
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कृष्णगंज सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां बंद बाथरूम को खुलवाया और व्यवस्थाओं में सुधार के आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कृष्णगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां का एक बाथरूम बंद पाया गया, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तत्काल ताला खुलवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, पेयजल और गर्मी से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर चौधरी ने सीएचसी परिसर में मरीजों के लिए स्वच्छता, पेयजल, पंखे और कूलर जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण को निर्धारित मानकों के अनुसार करने की भी हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अल्पा चौधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से खुद का ब्लड सैंपल देकर सीबीसी जांच करवाई। उन्होंने स्टाफ के कार्य की सराहना करते हुए आमजन को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लाडो योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए संबंधित दस्तावेज जैसे बैंक खाता और जनआधार कार्ड समय रहते तैयार करने की बात कही।
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी को निर्देश दिए कि सीएचसी में सप्ताह में कम से कम एक बार स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवा उपलब्ध कराई जाए। इस पर डॉ. खराड़ी ने बताया कि जिला अस्पताल से समन्वय कर जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी और बीसीएमओ डॉ. विवेक जोशी ने सीएचसी कालंद्री, पीएचसी वेलांगरी और पीएचसी डोडुआ का भी निरीक्षण किया। कालंद्री में उन्होंने बाथरूम और इन्वर्टर बैटरियों की स्थिति जांची और नियमित रखरखाव के निर्देश दिए। वेलांगरी में वेटिंग एरिया में कूलर लगाने की बात कही गई, वहीं डोडुआ में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण कर खामियों को दूर किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी अस्पतालों में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।