‘सबसे बड़ा दुश्मन निर्भरता’, टैरिफ विवाद और H-1B वीजा में बदलाव के बीच PM मोदी का ट्रंप को सीधा मैसेज!

प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में 34,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही आत्मनिर्भर भारत और गुजरात के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (20 सितंबर) को गुजरात के भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में देशभर के लिए कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक है. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन किसी देश की दुश्मनी नहीं, बल्कि अपनी विदेशों पर निर्भरता है और इसे समाप्त कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना होगा.

गुजरात को 26,354 करोड़ की परियोजनाएं

इस मौके पर पीएम मोदी ने गुजरात राज्य के लिए भी 26,354 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें शामिल हैं:

600 मेगावाट का ग्रीन शू इनिशिएटिव

छारा पोर्ट पर HPLNG री-गैसिफिकेशन टर्मिनल,

गुजरात IOCL रिफाइनरी में Acrylics & Oxo Alcohol प्रोजेक्ट

आत्मनिर्भर भारत पर पीएम मोदी का संदेश

भावनगर की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज भारत विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है. हमारे लिए कोई बड़ा दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वह है दूसरों पर हमारी निर्भरता. यही भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है और हमें मिलकर इसे हराना है. 140 करोड़ देशवासियों का भविष्य आत्मनिर्भर भारत में ही सुरक्षित है. अगर हम दूसरों पर निर्भर रहे तो हमारा आत्मसम्मान और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य दोनों खतरे में पड़ जाएंगे.” उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही देश की शक्ति, सम्मान और स्थिरता का आधार बनेगा.

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर लगी ‘समुद्र से समृद्धि’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया. साथ ही भावनगर में उन्होंने भव्य रोड शो किया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button