सदस्यता अभिनंदन समारोह में बोलीं दीया कुमारी- देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा राजस्थान

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हम प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में हम देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में अपना स्थान बनाएंगे।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के सान्निध्य में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने राजसमन्द जिला कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजपा के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि मैं अब भी राजसमन्द में ही हूं।

मेरे पांच वर्षों के कार्यकाल में आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया और आपके द्वारा ही हम राजस्थान में सरकार बना पाए हैं। इस बार राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की। अब जब आपने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश में और देश में विकास कार्यों को गति दें।

उन्होंने आगे कहा कि “राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जो प्रदेश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब हमारा यह कर्तव्य है कि हम इन कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएं और दिखाएं कि हमारी सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में अग्रसर है। आने वाले समय में, राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में एक स्थान बनाएगा।”

कार्यक्रम में को जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजसमन्द जिले में भाजपा संगठन के लिए मैं 412 दिनों तक प्रवास पर रहा हूं और यहां की जनता ने मुझे जो स्नेह और समर्थन दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। राजसमन्द जिला हमेशा संगठन की दृष्टि से प्रदेश में अग्रणी रहा है। आज का यह अभिनंदन कार्यक्रम प्रदेश का पहला कार्यक्रम है, जो जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ और उनके संगठन द्वारा आयोजित किया गया है।

जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि दीया कुमारी जी के संसदीय कार्यकाल में जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है। अब हम सभी की यह मांग है कि राजसमन्द जिला को एक मंत्री पद का हक मिलना चाहिए और मैं यह बात प्रदेश स्तर तक पहुंचाने की मांग करता हूं।

इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनीदेवी, पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक, गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, नंद लाल जोशी, वीरेंद्र पुरोहित, गोपाल कृष्ण पालीवाल, नर्बदा शंकर पालीवाल सहित भाजपा जिला और मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button