
बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के मुस्लिम मुख्यमंत्री वाले बयान को महत्वहीन बताया. उन्होंने चिराग पर NDA में असहज होने और सत्ता के लिए समझौता करने का आरोप लगाया. बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बयानबाजी बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव ने शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान पर पलटवार किया, जिसमें पासवान ने आरोप लगाया था कि 2005 में उनके पिता रामविलास पासवान चाहते थे कि बिहार का मुख्यमंत्री मुस्लिम हो, लेकिन RJD ने इसका समर्थन नहीं किया. चिराग पासवान ने RJD पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी बिहार में न तो मुस्लिम मुख्यमंत्री देने के लिए तैयार है और न ही उपमुख्यमंत्री. उन्होंने ट्विटर (X) पर लिखा, “2005 में मेरे नेता, मेरे पिता, स्व. रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक की कुर्बानी दी, फिर भी RJD ने उनका समर्थन नहीं किया. आज 2025 में भी RJD मुस्लिम मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री देने को तैयार नहीं है. अगर आप हमेशा बंधक वोट बैंक बने रहेंगे तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगा?”
2005 में बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो बार चुनाव हुए थे, क्योंकि फरवरी में हुए पहले चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं आया था. उस समय NDA (जदयू + BJP) को 92 सीटें मिलीं, RJD को 75, LJP को 29 और कांग्रेस को 10 सीटें मिलीं. RJD कांग्रेस और LJP के साथ सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाया, क्योंकि LJP ने समर्थन केवल तब देने की शर्त रखी थी जब मुख्यमंत्री मुस्लिम बने. चूंकि सरकार नहीं बन सकी, साल के अंत में फिर से चुनाव हुए, जिसमें NDA ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई.
तेजस्वी यादव ने कहा, “चिराग पासवान जो भी कहते हैं या नहीं कहते, उसका कोई महत्व नहीं है. असली सवाल यह है कि उनकी दूरदृष्टि क्या है?” उन्होंने यह भी कहा कि चिराग वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में असहज महसूस कर रहे हैं. तेजस्वी ने चिराग के परिवार और एनडीए के बीच हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा, “एनडीए वालों ने चिराग के परिवार को आग लगा दी. चिराग सत्ता के लालच में NDA के साथ हैं और इसके लिए अपने आदर्शों से समझौता कर रहे हैं. इसलिए उनके बयान महत्वपूर्ण नहीं माने जाते.”


