संभल हिंसा की रिपोर्ट पर डिंपल यादव बोलीं- ‘बीजेपी मुद्दे से ध्यान भटका रही है’

समाजवादी पार्टी का सांसद डिपंल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए संभल हिंसा पर सीएम योगी को सौंपी गई रिपोर्ट पर बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है. संभल हिंसा पर बनाई गई तीन सदस्यों की कमेटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट के सौंपे जाने के बाद माहौल गरमा गया है. इस मामले पर अब पक्ष और विपक्ष की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में इस रिपोर्ट पर सासंद डिंपल यादव ने बयान दिया है. 

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी हर बड़े मुद्दे को भटकाने की कोशिश करती है ऐसा इस बार किया है. बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर घेरा है और सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. 

संभल हिंसा पर आई रिपोर्ट पर क्या बोली डिंपल यादव?

एएनआई से बातचीत में सासंद डिंपल यादव ने कहा कि लगातार देखने को मिल रहा है जब भी कोई बहुत ही विशेष मुद्दा होता है तो उस मुद्दे से भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोग या उनका गुट कोई ना कोई इस तरह के प्रकरण करता है जो लोगों के बीच में भ्रम फैला सके और सही मुद्दों से ध्यान भटका सकते हैं.

अपने इस बयान के जरिए डिंपल यादव ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है और देश में चल रहे वोट चोरी के मुद्दे को बिना कहे उससे ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. इस बयान के साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भ्रम फैलाने के भी आरोप लगाए हैं. 

ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ पर बोलीं डिंपल यादव

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है क्योंकि बहुत बड़ी-बड़ी बातें कही जाती थी कि हमारा देश आगे बढ़ रहा है और हमारे संबंध विश्व के साथ-साथ आसपास के देशों से सुधर रहे हैं और यह जो टैरिफ लगा है यह अपने आप में दर्शाता है कि कहीं न कहीं भारत की विदेश-नीति पूरी तरह नाकामयाब हो रही है.

उन्होंने यह भी कहा है कि कहीं न कहीं इसका प्रभाव पूरे देश में नजर आएगा जहां पर बेरोजगारी बढ़ेगी, जहां हेंडीक्राफ्ट्स में है. उन्होंने कहा 50 प्रतिशत बहुत मायने रखता है और यह दर्शाता है कि बीजेपी की सरकार पूरी तरह फेल है.

वोट चोरी के मुद्दे पर यह कहा

वोट चोरी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लगातार संसद में SIR का मुद्दा पूरे विपक्ष ने उठाया है जिस तरह से जानकारी सामने आई है कि जिस तरह से वोट घटाए और बढ़ाए जाते हैं, जहां शासन और प्रशासन का प्रयोग किया जाता है कहीं न कहीं लोकतंत्र को विस्थापित करने का काम किया जा रहा है. 

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग जब गांव मे जाते हैं और लोगों के संपर्क में आते हैं तो वह लोग कहते हैं कि हम वोट तो देते हैं लेकिन हमें पता नहीं चलता कि हमारा वोट कहा चला जाता है, हम लोग चाहते हैं कि आप सरकार में आएं और उसके लिए हम लोग वोट भी देते हैं लेकिन समझ नहीं आता वोट कहा जाता है. 

डिंपल यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी पार्दर्शिता से अब समझ आ रहा है कि भाजपा हर हथकंडे आपनाती है और सभी संस्थाओं का प्रयोग करके हमारे संविधान और प्रजातंत्र को तहस-नहस करने में लगी है.

वोट चोर गद्दी छोड़ पीएम वाले बयान पर क्या बताया?

डिंपल यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम चाहते थे और सभी सासंदों की ये मांग थी कि SIR पर चर्चा हो क्योंकि जहां 80 लाख लोगों को वोटर लिस्ट से हटाया गया है तो कहीं न कहीं सासंदों में इसको लेकर आक्रोश था कि आखिरकार यह क्यों हो रहा है और सरकार क्यों नहीं चाहती है कि संसद में इस पर चर्चा हो. 

उन्होंने आगे कहा कि जैसे हमने कुंदरकी में देखा कि शासन प्रशासन का व्यवहार रहा है. डिंपल यादव ने आगे कहा कि हम चुनाव आयोग को लगातार वोट चोरी के लिए संपर्क करते हैं कि वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग कोई जवाब नहीं देता है तो इस वजह से सांसदों में गुस्सा है जिसे में सही समझती हूं. 

Related Articles

Back to top button