
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके के कैलाश विहार (गिंदनखेड़ा) में मंगलवार की देर रात दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में बड़े भाई की मौत हो गई। बताते हैं कि शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आननफानन उसे सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आशियाना के रजनीखण्ड निवासी अविवाहित अश्वनी कुमार (33) अपने छोटे भाई गौरव और दो साथी सोनू व मोनू के साथ सरोजनीनगर के कैलाश विहार (गिन्दनखेड़ा) में किराए पर रहकर सभी अमौसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कमला पसंद फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करते थे।
बताते हैं कि अश्वनी शराब पीने का आदी था। इसी बात को लेकर भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार देर रात भी अश्वनी शराब के नशे में कमरे पर पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई गौरव ने ताबड़तोड़ धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले से अश्वनी बुरी तरह घायल हो गया। आननफानन गौरव ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि घटना के समय सोनू और मोनू कमरे पर मौजूद नहीं थे। गौरव ने हत्या की है या फिर झगड़े के दौरान किसी लोहे की वस्तु से चोट लगने से मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। उधर मृतक के मां की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है और पिता राजेश कुमार दूसरी शादी कर महोबा में रहते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।