
शरद पवार ने संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (जेपीई) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह उनकी शिकायतों को प्रदेश के CM देवेंद्र फडणवीस के सामने रखेंगे.महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने सीटों में बढ़ोत्तरी की मांग की है. इन छात्रों ने एनसीपी (SP) के अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात की. पवार ने सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की मांग को उचित ठहराया है. उन्होंने कहा है कि एमपीएससी की ओर से दो साल बाद आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए वैकेंसी की संख्या बढ़ाई जाए.
शरद पवार ने मंगलवार (15 अप्रैल) को संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (जेपीई) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह उनकी शिकायतों को प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने रखेंगे.
शरद पवार ने वैकेंसी की संख्या को बढ़ाने की मांग की
एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने एक्स पर लिखा, ”यह परीक्षा दो वर्ष बाद आयोजित की जा रही है. इसलिए अगर आयोग की ओर से लिए गए आयु वृद्धि के निर्णय का लाभ इन स्टूडेंट्स को दिया जाना है, तो 480 सीटों (PSI 216, STI 209, ASO 55, SR 0) का विज्ञापन बहुत कम है. ऐसी स्थिति में, विद्यार्थियों की सीटें बढ़ाने की मांग उचित है.”
सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखूंगा- शरद पवार
उन्होंने आगे कहा, ”चूंकि बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं, इसलिए सरकार और आयोग को सीटें बढ़ाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इस संबंध में मैं व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखूंगा और उनसे फोन पर भी संपर्क करूंगा. छात्रों की यह भी प्रबल मांग है कि उन्हें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाए.
छात्रों की बात पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे आयोग- पवार
शरद पवार ने बताया कि दो दिन पहले जब मैंने इस संबंध में आयोग अध्यक्ष से बात की थी, तो आयोग ने 15 अप्रैल को छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने को कहा था. लेकिन किसी कारणवश बैठक कल नहीं हो सकी. छात्रों ने उनके ध्यान में लाया है कि यह बैठक आज होगी. उन्होंने कहा, ”आयोग को इस संबंध में छात्रों की बात पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए, सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए.” बता दें कि जेपीई कंबाइन महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI), स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर (STI) और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) सहित कई पदों को भरने के लिए आयोजित एक सामान्य प्रारंभिक परीक्षा है. ये परीक्षा इस साल सितंबर में संभावित रूप से निर्धारित है. यह परीक्षा दो साल बाद आयोजित की जा रही है.