वॉशिंगटन में बेघरों और अपराधियों पर ट्रंप सख्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजधानी वाशिंगटन में बेघरों और अपराधियों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में संकेत दिए कि बेघरों को घर दिया जाएगा और अपराधियों को जेल में डाला जाएगा। जिस पर शहर के मेयर ने चिंता जाहिर की और राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर गश्त के लिए नेशनल गार्ड के संभावित इस्तेमाल पर असहमति जाहिर की।

अपराधियों को जेल जाना होगा’
ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘उन्होंने सोमवार सुबह 10 बजे व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया को पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित और सुंदर बनाने की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। बेघरों को तुरंत बाहर जाना होगा। हम आपको रहने के लिए जगह देंगे, लेकिन राजधानी से बहुत दूर। अपराधियों, आपको बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है। हम आपको जेल में डाल देंगे जहां आपकी जगह है।’

नेशनल गार्ड्स की तैनाती पर हो रहा विचार
बीते हफ्ते ट्रंप ने संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया था कि वे वॉशिंगटन में अपनी मौजूदगी बढ़ाएं। शुक्रवार रात को संघीय जांच एजेंसियों जैसे सीक्रेट सर्विस, एफबीआई और यूएस मार्शल सर्विस ने 120 से ज्यादा अधिकारियों को वॉशिंगटन पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने वॉशिंगटन में बढ़ते अपराध पर चिंता और नाराजगी जाहिर की। ट्रंप की यह टिप्पणी सरकारी दक्षता विभाग के एक अधिकारी पर हमले के बाद सामने आई। साथ ही वॉशिंगटन में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर भी ट्रंप नाराजगी जता चुके हैं। ट्रंप राजधानी में नेशनल गार्ड्स की तैनाती पर भी विचार कर रहे हैं।

वहीं वॉशिंगटन की मेयर मुरीयल बोजर ने नेशनल गार्ड्स की तैनाती का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल गार्ड्स की तैनाती के बजाय केंद्र सरकार को अभियोजकों की तैनाती बढ़ाने और डीसी सुपीरियर कोर्ट में खाली पड़े 15 पदों को भरने की अपील की। मेयर ने कहा कि ये पद कई वर्षों से खाली पड़े हैं।

संघीय शासन को मिल सकता है वॉशिंगटन का प्रशासन
पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि 2024 की तुलना में इस साल हत्या, डकैती और चोरी की घटनाओं में कमी आई है। एक साल पहले की तुलना में वॉशिंगटन में हिंसक अपराध में 26 प्रतिशत की कमी आई है। ट्रंप ने बार-बार सुझाव दिया है कि वाशिंगटन का शासन संघीय अधिकारियों को वापस सौंपा जा सकता है। ऐसा करने के लिए कांग्रेस में 1973 के होम रूल एक्ट को निरस्त करना होगा, एक ऐसा कदम जिस पर ट्रंप के वकील विचार कर रहे हैं। हालांकि इसका भारी विरोध भी हो रहा है।

Related Articles

Back to top button