
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. यहां जानें कि अब भारत की टेस्ट में कौन विराट की जगह लेगा? भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. विराट ने सोमवार को टेस्ट से संन्यास का एलान किया. अब सवाल यह है कि आखिर टेस्ट टीम में विराट की जगह कौन लेगा? यहां हम इसका जवाब मिल जाएगा.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 30 शतक लगाए. वह कई बार टीम इंडिया के लिए चट्टान बने. टेस्ट में विराट के बल्ले से 7 दोहरे शतक और 30 शतक निकले हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं. वहीं टेस्ट में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज ही लगा सके हैं. विराट ने 123 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और 2025 में अपना आखिरी टेस्ट खेला. अब सबसे बड़ा सवाल है कि विराट कोहली की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा? बता दें कि विराट की जगह लेने के दावेदार कई हैं. दावेदारों में रजत पाटीदार, सरफराज खान और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी की किस्मत चमकने वाली है.
विरपाट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादातर नंबर चार पर बल्लेबाजी की. ऐसे में अब टीम को ऐसे ही बल्लेबाज की तलाश रहेगी जो लंबे समय तक चार नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सके. ऐसे में श्रेयस अय्यर चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं. अय्यर वनडे में भी चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, और इस पीजोशन पर उनके आंकड़े शानदार हैं
विराट की जगह ले सकता है यह स्टार
भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की जगह चार नंबर पर खेल सकते हैं. अय्यर भी शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2025 में अय्यर के बल्ले से अब तक 405 रन निकले हैं. अय्यर भारत के लिए 70 वनडे, 51 टी20 इंटरनेशनल और 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वह चार नंबर पर वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हैं. अब टेस्ट में भी उन्हें इस पोजीशन पर आज़माया जा सकता है.