लेह एपेक्स बॉडी ने की बैठक… कल शांति मार्च और तीन घंटे ब्लैकआउट

लेह एपेक्स बॉडी ने वीरवार को बैठक में कई अहम फैसले लिए। इसमें तय हुआ कि 18 अक्तूबर को लेह में सिंगाय चौक से शांति स्तूप तक मौन शांति मार्च निकाला जाएगा। इसी दिन 24 सितंबर की घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के सम्मान में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक पूरे लद्दाख में ब्लैकआउट रखने का निर्णय लिया गया।

संगठन के सदस्यों के अनुसार, लद्दाख में इस तरह का मार्च पहले कभी नहीं हुआ और यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। इस मार्च में तख्तियां, नारे और भाषण नहीं होंगे। इसका उद्देश्य दुनिया को यह संदेश देना है कि लद्दाख शांतिपूर्ण और एकजुट है। यह शांति मार्च कारगिल जिले और लेह के विभिन्न हिस्सों में भी निकाला जाएगा।

तीन महीनों तक विवाह या अन्य समारोहों में संगीत का उपयोग न करने की अपील

संगठन के अनुसार, मार्च के दौरान लोग प्रतिरोध, आक्रोश और पीड़ितों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में अपने हाथों पर काली पट्टी बांधेंगे। एपेक्स बॉडी ने शोक स्वरूप लोगों से अगले तीन महीनों तक विवाह या अन्य समारोहों के दौरान संगीत और दमन व सुरना जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों का उपयोग न करने की भी अपील की।

Related Articles

Back to top button