लखनऊ में इन दो जगहों का बदला जाएगा नाम? RLD नेता ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) नेता अंकुर सक्सेना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को नाम बदलने के मांग वाली चिट्ठी भेजी है. भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)में RLD एक घटक दल है.
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर रालोद के प्रदेश महासचिव ने मांग की कि लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी तारामंडल और क्षेत्रीय विज्ञान नगरी का नाम बदलकर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर रखा जाए, जो हाल ही में अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने.

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का एक घटक दल है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में रोलाद नेता अंकुर सक्सेना ने कहा, ‘यह सर्वविदित है कि लखनऊ निवासी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करके लौटे हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह 25 जून से 15 जुलाई तक आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन का हिस्सा थे. शुक्ला की यात्रा ने न केवल अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत के उदय को दर्शाया, बल्कि शुक्ला को अपना आदर्श मानने वाले युवाओं के लिए अंतरिक्ष अनुसंधान में असीमित संभावनाओं को भी दर्शाया.’

सक्सेना ने कहा, ‘चूंकि शुक्ला लखनऊ से हैं, इसलिए इंदिरा गांधी तारामंडल और क्षेत्रीय विज्ञान नगरी का नाम उनके नाम पर रखना राज्य के लोगों के लिए बहुत सम्मान की बात होगी, जो हमेशा आपके (योगी आदित्यनाथ) आभारी रहेंगे.’

उन्होंने कहा कि शुक्ला के नाम पर संस्थानों का नामकरण ‘बच्चों में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति आकर्षण बढ़ाएगा, जो आगे चलकर भारत को दुनिया में एक सच्ची और मज़बूत अंतरिक्ष शक्ति बनाएगा.’

Related Articles

Back to top button