
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव में देर रात अपराधियों ने एक रिटायर्ड पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कारीसाथ गांव निवासी 85 वर्षीय कन्हैया प्रसाद यादव के रूप में हुई है।
वहीं मृतक बंगाल पुलिस में जवान के पद पर कार्यरत थे और वर्ष 2005 में सेवानिवृत्त हुए थे। घटना को लेकर परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात जब वे घर में सो रहे थे, तभी हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली काफी नजदीक से मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गजराजगंज ओपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश या संपत्ति विवाद की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया है।