राज्य का दर्जा पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM का बड़ा बयान, ‘लेकर रहेंगे, छीनकर रहेंगे और…’

डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने कहा कि राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे और इसमें कोई रुकावट नहीं आने देंगे. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा को जम्मू-कश्मीर के लिए एक पर्व बताया. बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार इस धार्मिक यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रही है. सीएम उमर अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेता इस यात्रा की तैयारियों का जायजा ले चुकें हैं. केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने इस यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा जम्मू-कश्मीर के लिए एक पर्व के समान है. वहीं मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा के सवाल पर बड़ा बयान दे दिया है. 

Related Articles

Back to top button