राजा आनंद सिंह के निधन पर सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं जताया दुख, जानें- क्या कहा?

केंद्र विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता और मनकापुर राजघराने के राजा आनंद सिंह का निधन हो गया है. सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने इस पर दुख जताया है.  पूर्व सांसद और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनकापुर राजघराने के राजा आनंद सिंह का बीती रात लखनऊ में निधन हो गया. 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके बेटे कीर्ति वर्धन सिंह केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं. उनके निधन पर यूपी की तमाम बड़ी सियासी हस्तियों ने दुख जताया और दिवंगत आत्मा की शांति का प्रार्थना की है. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा आनंद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- ‘मा. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी के पूज्य पिता जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद श्री आनंद सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. 

अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
राजा आनंद सिंह अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे. सपा अध्यक्ष ने उनके निधन पर कहा, ‘यूपी सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद गोंडा निवासी राजा आनंद सिंह जी का निधन, अत्यंत दुःखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि’ 

केशव मौर्य ने जताया निधन पर दुख

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- ‘मा. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी के पूज्य पिता जी, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री आनंद सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम जी दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकसंतृप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति एवं संबल प्रदान करें.’ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने लिखा- ‘उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद, गोंडा निवासी  राजा आनंद सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.’

Related Articles

Back to top button