
राजस्थान में ‘पंडित’ शब्द को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा को कई बार ‘पंडित’ कहकर निशाना साधा, जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया और विवाद गहरा गया. राजस्थान में अब ‘पंडित’ शब्द को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. इस शब्द को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर सियासी निशान साध रहे हैं. इसकी शुरुआत पूर्व सीएम अशोक गहलोत के एक बयान से हुई.
जिसमें उन्होंने मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा के नाम के साथ कई बार ‘पंडित’ शब्द जोड़ा. इस पर बीजेपी ने सवाल उठाए और पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा को बेहद विद्वान समझते हैं, इसी वजह से उनके लिए ‘पंडित’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा पर जमकर सियासी निशाना साधा
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी दफ्तर में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा पर जमकर सियासी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि ‘पंडित’ भजन लाल शर्मा सिर्फ प्रदेश के दौरे कर रहे हैं, लेकिन कानून व्यवस्था से लेकर दूसरे मुद्दों पर उनकी सरकार फेल है. भजनलाल शर्मा के नाम के साथ उन्होंने कई बार ‘पंडित’ शब्द जोड़ा.
अशोक गहलोत के बयान का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल
माना यह जा रहा है कि सीएम भजनलाल के नाम के साथ ‘पंडित’ शब्द जोड़कर राजस्थान में गैर ब्राह्मण लोगों को उकसाने का काम किया. बहरहाल पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो बीजेपी ने उन पर पलटवार किया.
मैदान में खुद प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ उतरे. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ‘पंडित’ बोलने के सियासी मायने भले ही कुछ भी हो, लेकिन हम यह मानते हैं कि ‘पंडित’ जाति से नहीं बल्कि कर्म से होता है.
एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के मुताबिक जो लोग विद्वान होते हैं, उन्हें ही ‘पंडित’ कहा जाता है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बेहद विद्वान मानते हैं, इसी वजह से उन्हें ‘पंडित’ बोल रहे हैं.
दोनों नेताओं यानी अशोक गहलोत और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दौसा जिले के कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा के साथ महीने भर में चोरी की तीन वारदात होने को लेकर भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए.
कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. विधायक के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो आम आदमी कितना सुरक्षित होगा, इसे समझा जा सकता है.
इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति कांग्रेस राज से बेहतर है. उनके मुताबिक जो घटनाएं हो रही हैं, उनमें आरोपी पकड़े जा रहे हैं और सख्त कार्रवाई भी हो रही है.