राजस्थान के सरपंच 2 अक्टूबर से चलाएंगे ‘आग्रह आंदोलन’, भजनलाल सरकार से कर रहे मांग

वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत कार्यकाल पूरा होने वाली पंचायतों में प्रशासक लगाने की चर्चाओं का सरपंच संघ ने विरोध जताया है। सरपंचों ने रविवार को राजधानी में इस मुद्दे को लेकर बैठक की और सरकार से प्रशासक नहीं लगाने की मांग की।

सरपंच संघ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीना ने बताया कि वन स्टेट वन इलेक्शन कराने पर कोई आपत्ति नहीं है। पंचायतों में सरपंचों के कार्यकाल अलग-अलग समय पर पूरे हो रहे हैं, ऐसे में कार्यकाल पूरा होने वाली पंचायतों में प्रशासक नहीं लगाए जाएं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने राज्य सरकार को मध्य प्रदेश मॉडल पर प्रशासक की जगह कमेटी गठन का मॉडल लागू करने की सिफारिश की है। इसमें पूर्व सरपंच और वार्ड पंच मेम्बर के तौर पर शामिल होते हैं।

Related Articles

Back to top button