
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी में दंगे बंद हो गए. पिछले 8 सालों में राज्य में काफी बदलाव हुआ है. विकास के लिए जनता का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि यूपी के हर क्षेत्र में बदलाव हुआ है. जनता का भरोसा हमारी सरकार के प्रति बढ़ा है. बता दें कि सीएम योगी ने ये सभी बातें ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहीं. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. 100 हिंदुओं के बीच भी मु्स्लिम सरक्षित हैं. मुस्लिम खतरे में नहीं बल्कि ऐसा कहने वाले नेताओं का वोटबैंक खतरे में है. वह वोट को सुरक्षित रखने के लिए ऐसी बातें करते हैं.
सीएम योगी ने कहां कि मुस्लिम तभी सुरक्षित हैं, जब हिंदू सुरक्षित हैं. रंगों को लेकर दोहरा आचरण नहीं अपनाना चाहिए. रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं तो फिर रंगों से परहेज क्यों. विपक्ष के लोग वोट बैंक के लिए भड़काऊ बयानबाजी करते हैं.
नेजा मेला पर क्या बोले सीएम योगी?
नेजा मेला आयोजन पर सीएम योगी ने कहा कि आक्रंताओं का महिमामंडन नहीं करना चाहिए. इन विदेशियों ने भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ किया. बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया. उनका महिमामंडन आस्था, मातृशक्ति और देश का अपमान है. उन्होंने कहा कि सालार मसूद गाजी ने उत्तर प्रदेश में कोई युद्ध नहीं जीता था. वह विदेशी लुटेरा था. उसने सोमनाथ मंदिर को लूटने का काम किया था. हिंदू राजाओं ने उसे ऐसी क्रूर मौत दी थी, जिसको इस्लाम में भी क्रूर मौत माना जाता है.
वोट बैंक की राजनीति कर रहा विपक्ष
पीएम मोदी ने तीन तलाक को खत्म कर महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया. आज महिलाओं को मजबूत सुरक्षा कवच मिला है. कांग्रेस नेता वही बोल रहे हैं, जो उनकी पार्टी का एजेंडा है. विपक्ष के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं.
महाकुंभ पर विपक्ष ने की तुष्टिकरण की राजनीति
प्रयागराज में हुए महाकुंभ को लेकर विपक्ष के आरोपों पर सीएम योगी ने कहा कि जैसी जिसकी दृष्टि होती है उसे वैसा ही दिखाई देता है. ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा, जबकि पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे. ये नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. जो प्रयागराज गया, उसने महाकुंभ की भव्यता देखी.