यूक्रेन को 2027 तक वित्तीय मदद देगा यूरोपीय संघ, जेलेंस्की ने जताई खुशी

यूरोपीय संघ परिषद ने यूक्रेन को अगले दो वर्षों तक वित्तीय सहायता देने के फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यूरोपीय संघ के इस फैसले पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुशी जाहिर की। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। हालांकि यूक्रेन की मदद के लिए रूस की जब्त संपत्ति के इस्तेमाल की यूरोपीय संघ ने अभी मंजूरी नहीं दी है क्योंकि बैठक में बेल्जियम ने इसकी मंजूरी नहीं दी।

जेलेंस्की भी यूरोपीय संघ की बैठक में हुए शामिल

यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने बताया कि यूरोपियन यूनियन गुरुवार को अगले दो वर्षों के लिए यूक्रेन को वित्तीय मदद करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत गया। ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ परिषद की बैठक हुई, जिसमें बतौर मेहमान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल हुए। जेलेंस्की ने जब्त की गई रूसी संपत्ति का इस्तेमाल कर यूक्रेन को 140 अरब यूरो का कर्ज देने की मांग की, लेकिन बेल्जियम के विरोध के चलते अभी इसे मंजूरी नहीं मिल पाई। बेल्जियम ने मंजूरी देने के लिए तीन शर्तें रखी हैं, जिन्हें माने जाने के बाद बेल्जियम भी मंजूरी दे सकता है।

बेल्जियम इन मांगों पर अड़ा

दरअसल रूस की जब्त संपत्ति बेल्जियम में ही मौजूद है और बेल्जियम के प्रधानमंत्री की मांग है कि अगर रूस कानूनी कार्रवाई करता है तो उस कानूनी कार्रवाई का खर्च यूरोपीय संघ के बाकी देश भी वहन करेंगे। साथ ही अगर कभी पैसा वापस करना पड़ा तो अन्य देश भी आर्थिक मदद देंगे। बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि दूसरे देशों में जब्त की गई रूसी संपत्ति भी इस योजना का हिस्सा होनी चाहिए।

वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में बताया कि यूरोपीय संघ की बैठक में तय हुआ है कि यूरोपीय देश, ऊर्जा क्षेत्र में भी यूक्रेन का सहयोग करेंगे। साथ ही यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को भी मजबूत किया जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। यूरोपीय संघ ने रूस पर नए प्रतिबंधों को भी मंजूरी दी है। इस पर भी यूक्रेनी पीएम ने संतोष जाहिर किया।

यूक्रेन ने अमेरिकी प्रतिबंधों को भी बताया बेहद असरदार

इससे पहले अमेरिका ने रूस की दो बड़ी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिससे रूस का तेल कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। यूक्रेन ने कहा कि अमेरिका का यह कदम बेहद कारगर साबित होगा। जेलेंस्की ने कहा कि ये भी जरूरी है कि यूरोप भी रूस की तेल सप्लाई को बाधित करने के लिए और कड़े कदम उठाए।

Related Articles

Back to top button