यमुनापार के विकास को लेकर CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, ‘बजट की नहीं होगी कमी’

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुनापार की उपेक्षा लंबे समय से होती रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सरकार जनप्रतिनिधियों की मदद से विकास की जरूरतों का आकलन करेगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ कर दिया है कि अब यमुनापार के विकास कार्यों में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में इस इलाके को दिल्ली के विकास की मुख्यधारा में खड़ा करेगी. सीएम रेखा गुप्ता ने यह घोषणा गांधीनगर स्थित एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेंट्स मार्केट में आयोजित ‘वस्त्रिका-2025’ कार्यक्रम में की. 

मुख्यमंत्री ने कहा, ”यमुनापार की उपेक्षा लंबे समय से होती रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दिल्ली सरकार जनप्रतिनिधियों की मदद से विकास की जरूरतों का आकलन करेगी और तुरंत बजट पास किया जाएगा.” सीएम ने विशेष तौर पर कहा कि यमुनापार से ही डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों की नई रूट मैपिंग शुरू की जाएगी, जिससे आम लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी.

‘गांधी नगर मार्केट न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश का गौरव’

इस मौके पर सीएम ने वस्त्र उद्योग की सराहना करते हुए कहा, ”गांधी नगर मार्केट न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश का गौरव है. यहां से हर राज्य में रेडीमेड कपड़ों की आपूर्ति होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के विचार को दिल्ली सरकार और आगे बढ़ाएगी. कपड़ा उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए ब्रांडिंग, क्वालिटी सुधार और प्रचार-प्रसार में पूरा सहयोग दिया जाएगा.” 

यमुना को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया है- रेखा गुप्ता

सीएम ने आगे कहा, ”दिल्ली पिछले 10–12 सालों में विकास की दौड़ में पिछड़ गई थी लेकिन अब सरकार इसे फिर से आगे ले जाने का काम कर रही है. मां यमुना को अविरल और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए पानी और सीवर की पाइपलाइन, शौचालय और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.”

कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, यमुनापार विकास बोर्ड के चेयरमैन अरविंदर सिंह लवली, विधायक अनिल गोयल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

यमुनापार इलाके में अभी भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव!

यमुनापार इलाका यानी पूर्वी दिल्ली, लंबे समय से विकास की कमी और बुनियादी सुविधाओं की खराब हालत को लेकर चर्चा में रहता है. यहां आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन ट्रैफिक, प्रदूषण और सीवर की समस्या जस की तस बनी हुई है. यही वजह है कि यहां के लोग कई बार खुद को मुख्य दिल्ली से अलग-थलग महसूस करते हैं. अब सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि यमुनापार को दिल्ली के विकास की दौड़ में बराबरी से खड़ा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button