मांच गांव में हो रहा अवैध खनन, ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने की ये मांग

राजस्थान में करौली जिले के मांच गांव में अवैध खनन की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध खनन को बंद कराने तथा खननकर्ताओं की हदबंदी निर्धारित करने की भी मांग की है। इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे।

मांच गांव निवासी तुलसीराम आदि ने बताया कि गांव में क्रेशर संचालित है। क्षेत्र में खनन कर्ताओं द्वारा अपनी भूमि की हदबंदी नहीं की है, जिससे वो खातेदारी की भूमि में भी अवैध खनन किया जा रहा है। इससे क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार प्रशासन को भी अवगत कराया। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आए दिन झगड़े की नौबत भी आ जाती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन कर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र की निशानदेही या हदबंदी नहीं की गई है। इससे खननकर्ता सभी जगह खनन कार्य करते हैं। इसको लेकर कई बार प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। साथ ही प्रशासन से सीमा निर्धारण की मांग की गई, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने एक बार फिर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button