
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को गाली किसने दी? हम तो बार-बार कहते हैं कि बीजेपी-आरएसएस झूठ और फरेब की खेती करती है. जीविका निधि सहकारी संघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में एक मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ था. इस पर वे पहली बार प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है. आरजेडी-कांग्रेस के नेता जहां जाएं, उनका विरोध करें. इस पर अब आरजेडी का रिएक्शन आया है.
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “आप देश के प्रधानमंत्री हैं. हम सब लोग आपका सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा का जरूर ख्याल रखना चाहिए. प्रधानमंत्री को गाली किसने दी? वो कोई आरजेडी का कांग्रेस के गठबंधन का नेता तो नहीं है, जिस मंच पर कोई गया नहीं, एक नैरेटिव सेट करके आप चाहते हैं कि हम किसी पर आरोप लगाएं.”
‘झूठ और फरेब की खेती करती है बीजेपी-आरएसएस’
शक्ति यादव ने आगे कहा, “सच ये है कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उमड़े जनसैलाब के कारण सबकी नींव हिल चुकी है. देश के प्रधानमंत्री से आपसे ये उम्मीद नहीं थी. हम तो बार-बार कहते हैं कि बीजेपी-आरएसएस झूठ और फरेब की खेती करती है. देश भी जानता है और बिहार के लोग भी जानते हैं बिहार राजनैतिक रूप से सजग प्रदेश है.”
उधर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और आरजेडी समर्थकों द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने पर कहा, “हमें भी गहरा दुख है कि महागठबंधन ने प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहकर लोकतंत्र को शर्मसार किया है. हम उनके(पीएम मोदी) दर्द को महसूस कर सकते हैं.”
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को 20 लाख मां, बहन, बेटी सुन रही थी. उन्होंने बताया कि मां, बहन, बेटी मनुष्य के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं. जिस प्रकार कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी को गंदी गाली दी गई. इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता. बिहार की धरती शर्मसार हो रही है. इसलिए मेरी आंखें नम हो गई.”