महिला सुरक्षा को लेकर ओडिशा सीएम सख्त

भुवनेश्वर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। सीएम ने साफ कहा कि उन्होंने पुलिस को “पूरे अधिकार” दिए हैं ताकि ऐसे मामलों में तुरंत और सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि संगठित अपराध खत्म करने के लिए उनकी सरकार विशेष कानून लाने से पीछे नहीं हटेगी।

माझी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का समाज में कोई स्थान नहीं है और ऐसे लोगों की जगह सिर्फ जेल में है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राज्य में महिलाओं से जुड़े कई अपराध सामने आए हैं, जिस पर विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सीएम ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर महिलाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी और पुलिस को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है कि वे ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

संगठित अपराध और गुंडाराज पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने नशे को अपराध बढ़ने की एक बड़ी वजह बताया और पुलिस को निर्देश दिए कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडाराज खत्म करने के लिए अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीएम ने यह भी बताया कि वसूली जैसे अपराधों को संगठित अपराध माना जाएगा और इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। संगठित अपराध खत्म करने के लिए विशेष कानून लाने की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Back to top button