शिवसेना नेता ने बार-बार कहा है कि वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और मुख्यमंत्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा लिए गए फैसले का पालन करेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति की बैठक हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए। बैठक में महाराष्ट्र के सीएम चेहरे से पर्दा नहीं उठ सका। इस मुद्दे पर आज मुंबई में बैठक होने वाली थी।
दिल्ली से मुंबई लौटने के बाद शिंदे अपने पैतृक गांव सतारा के लिए रवाना हो गए। शिंदे ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि महायुति की अगली बैठक शुक्रवार को होगी। सूत्रों ने बताया कि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव दारे की यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में बैठक रविवार को होने की संभावना है।
शिंदे की जगह को लेकर शिवसेना में अलग-अलग दृष्टिकोण
शिवसेना नेता ने बार-बार कहा है कि वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और मुख्यमंत्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा लिए गए फैसले का पालन करेंगे। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली अगली सरकार में शिंदे की जगह को लेकर शिवसेना में अलग-अलग दृष्टिकोण उभर रहे हैं। शिवसेना में कई नेताओं का कहना है कि अगर भाजपा की तरफ से डिप्टी सीएम पद की पेशकश की जाए तो एकनाथ शिंदे को स्वीकार कर लेना चाहिए। वहीं कुछ नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करना ठीक नहीं। नेताओं ने बताया कि भाजपा द्वारा विधायक दल के नेता की घोषणा के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अमित शाह के आवास में हुई बैठक में ये नेता भी शामिल
गुरुवार को अमित शाह के आवास पर हुई बैठक को एकनाथ शिंदे ने अच्छी और सकारात्मक बताया। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे भी मौजूद रहे। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने जेपी नड्डा से भी बातचीत की।
बता दें कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के महा विकास अघाड़ी गठबंधन को हराकर महायुति ने 288 में 235 सीटें जीती जिसमें से अकेले भाजपा ने 132 सीटों पर जीत हासिल की। इस आधार पर ये तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम भाजपा से ही होगा |