
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा गया कि एल्विश यादव की टिप्पणी न केवल दरांग का अपमान है, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का भी अपमान है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मिस अरुणाचल का खिताब अपने नाम करने वाली और रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतिभागी रही चुम दरांग के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि एनसीडब्ल्यू ने एल्विश यादव को सोमवार (24 फरवरी 2025) को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है.
अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (एपीएससीडब्ल्यू) ने एल्विश यादव की ओर से चुम दरांग के खिलाफ की गई अपमानजनक और नस्ली टिप्पणी की 11 फरवरी को कड़ी निंदा की थी. एपीएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष केंजुम पकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में कहा कि एल्विश यादव की टिप्पणी न केवल दरांग का अपमान है, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का भी अपमान है. एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में दरांग का मजाक उड़ाया था और कथित तौर पर उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी की थी.