
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की धरती पर जिहाद या लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य की धरती पर ‘‘जिहाद या लव जिहाद’’ बर्दाश्त नहीं करेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. यादव का यह बयान पुलिस ने भोपाल के एक कॉलेज की तीन लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किये जाने के कुछ दिनों बाद आया है. आरोपियों ने कथित तौर पर अपनी पहचान छिपाकर यह अपराध किया था.
लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं- यादव
सीएम यादव ने कहा कि सुशासन के लिए जाने जाने वाले मध्य प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘जो कोई भी अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी, हमारी सरकार राज्य की धरती पर किसी भी तरह के जिहाद या लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं करेगी. जो कोई भी इस तरह के कृत्यों में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह राज्य के अंदर हो या राज्य से बाहर भाग गया हो, मप्र पुलिस उसे पकड़ेगी और वापस लाएगी.’’
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लड़कियों को फंसाने और उनके साथ रेप करने वाले गिरोह की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. दो आरोपियों को पॉक्सो और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक और फरार है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से एक निजी कॉलेज के पूर्व छात्र फरहान अली उर्फ फराज ने दो साल पहले अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी. उसने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक, फराज के दो दोस्तों ने इसी तरह दो और लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया.