मध्य प्रदेश: CM मोहन यादव ने बांटे फ्री हेलमेट, बोले- ‘ये है जीवन का सुरक्षा कवच’

Mohan Yadav News: सीएम मोहन यादव ने युवा शक्ति को संदेश दिया है कि वे सड़कों पर तेज गति से वाहन न चलाएं. हेलमेट पहनें, यातायात नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का पालन करें. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार (27 सितंबर) को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए अटल पथ पर आयोजित नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. साथ ही दो पहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई. सीएम यादव ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाए और संदेश दिया कि हेलमेट हमारे जीवन का सुरक्षा कवच है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि सभी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहने और जिम्मेदार नागरिक बनें, क्योंकि हेलमेट सड़क हादसे में आपकी जान बचा सकता है. किसी के दुनिया से चले जाने पर उसका परिणाम परिवार को भुगतना पड़ता है. राज्य सरकार यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर रही है, जिसके अंतर्गत 2100 युवाओं को नि: शुल्क हेलमेट बांटे गए.

‘तेज गति से न चलाएं वाहन’

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवा शक्ति को संदेश दिया है कि वे सड़कों पर तेज गति से वाहन न चलाएं. हेलमेट पहनें, यातायात नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का पालन करें. 

‘घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार’

सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में हमारी राहवीर योजना भी विशेष स्थान रखती है. सड़क हादसे के किसी घायल को अस्पताल पहुंचाने पर राज्य सरकार उस जिम्मेदार नागरिक को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी. इसके अलावा प्रदेशभर में सुरक्षित यात्रा और यातायात नियमों के पालन से संबंधित विशेष अभियान संचालित किए गए हैं. राज्य सरकार सदैव युवाओं के साथ प्रदेश के हर नागरिक की बेहतरी के लिए प्रयासरत है.  

‘एक्सीडेंट देश में आप्राकृतिक मौतों का सबसे बड़ा कारण’

कमिश्नर भोपाल हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं देश में आप्राकृतिक मौतों का सबसे बड़ा कारण है. इसमें भी 75 प्रतिशत मौतें लापरवाही से वाहन चलाने और हेलमेट नहीं पहनने से हुई हैं. वर्ष 2024 में 1 लाख 80 हजार लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवाई है. 

‘हत्याओं से ज्यादा होती हैं सड़क दुर्घटनाएं’

उन्होंने कहा कि देशभर में एक वर्ष में होने वाली हत्याओं की अपेक्षाकृत 6 से 8 गुना ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती हैं. ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए शहर के 37 चौराहों को लेफ्ट टर्न फ्री करने का कार्य हो रहा है. सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को कम करने के लिए आज 2100 हेलमेट बांटे गए.

Related Articles

Back to top button