जब CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव से कहा- 100 मीटर दौड़ हो जाए, जानें क्या है पूरी बात

यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी कब से डॉ अंबेडकर को सम्मान देने लगे. कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर था किसने बदल दिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर बरसे. इस दौरान सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को लेकर कहा मुझे बहुत अच्छा लगा नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए. इस विषय के महत्व को आपने समझा और उसके प्रति सम्मान का भाव व्यक्त किया यह स्वागत योग्य है.

सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने अपने सदस्यों को सनातन को लेकर टोका भी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजाकिया लहजे में कहा मैं शिवपाल यादव से कहता हूं एक बार नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की 100 मीटर की दौड़ हो जाए. 

यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी कब से डॉ अंबेडकर को सम्मान देने लगे. कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर था किसने बदल दिया. गेस्ट हाउस कांड पर तो चर्चा नहीं करना चाहता हूं, महिलाओं के प्रति आपका नजरिया क्या है महापुरुषों के प्रति आपका नजरिया क्या है किसी से छिपा नहीं है. जिसको दुनिया ने देखा हो जिसको दुनिया ने अपनी आंखों से देखा हो उसको कहीं से क्लीन चिट मिल जाए उससे आप कभी छुटकारा नहीं पा सकते. समाजवादी पार्टी के आचरण से हर शभ्य समाज हमेशा भयभीत रहा है. सीएम योगी ने कहा कि डॉ आंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थ का निर्माण भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कराया. लखनऊ में डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर एक सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण भी डबल इंजन की सरकार करा रही है. प्रयागराज में निषाद राज और भगवान राम की 46 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण भी सरकार ने कराया. हमने पिछले 8 सालों में उत्तर प्रदेश की पहचान को बढ़ाने के लिए काम किया.

समाजवादी पार्टी में सनातनी होना बहुत कठिन- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि काला नमक चावल की बहुत चर्चा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष से हम काला नमक चावल की उम्मीद करते हैं. आप पूरी जिंदगी खाते रहे लेकिन काला नमक चावल को पहचान हमारी सरकार ने दिया. आपके साहस को सम्मान करता हूं समाजवादी पार्टी में सनातनी होना बहुत कठिन है, भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही अस्वीकार करने वाले लोग हैं समाजवादी पार्टी के लोग. हमने कहा था कृष्ण की बहुत बड़ी प्रतिमा लगेगी तो आप लोगों ने कहा था दुर्योधन की प्रतिमा लगेगी अब दुर्योधन को ही आदर्श मानते हैं समाजवादी.

30000 अन्य नई भर्ती लेकर आ रहे हैं- सीएम योगी

विधानसभा में सीएम योगी ने कहा पिछले 8 साल में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया. यूपी में हमने 1357 हजार ऐसे परिवार चिन्हित किए हैं अगले 2 वर्ष में हम इन सब के जीवन स्तर को इतना बढ़ाएंगे कि यह परिवार सवा लाख से डेढ़ लाख वार्षिक आय वाला परिवार होगा. जिसकी जहां पर जमीन वहीं पट्टा देगी सरकार, ड्रोन द्वारा स्कैनिग की जाएगी और जमीन की जांच कराई जाएगी. सीएम योगी ने कहा यूपी पुलिस भर्ती में 156000 से अधिक विभिन्न पदों पर हम भर्ती संपन्न कर चुके हैं, हम 30000 अन्य नई भर्ती लेकर आ रहे हैं

Related Articles

Back to top button