
मंत्रिमंडल की बैठक में कई प्रस्तावों पर भी मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों को कहना है कि टाउन एंड कंट्री विभाग की ओर से दो प्रस्ताव भेजे गए हैं जिसमें चेंज ऑफ लैंड यूज (सीएलयू) और लाइसेंस फीस बढ़ाने का प्रस्ताव है।
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी। बैठक में मानसून सत्र पर मुहर लग सकती है। मानसून सत्र अगस्त के तीसरे हफ्ते में शुरू होगा। इस बार का मानसून सत्र तीन दिन का होगा जो 22 अगस्त से शुरू हो सकता है। हालांकि तिथि पर अंतिम मुहर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगेगी।
मंत्रिमंडल की बैठक में कई प्रस्तावों पर भी मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों को कहना है कि टाउन एंड कंट्री विभाग की ओर से दो प्रस्ताव भेजे गए हैं जिसमें चेंज ऑफ लैंड यूज (सीएलयू) और लाइसेंस फीस बढ़ाने का प्रस्ताव है।
इसके अलावा अन्य विभागों के भी प्रस्ताव रहेंगे। मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक इस दौरान कई टेबल एजेंडे भी उनके सामने रखे जा सकते हैं।