
घर से बैंक पैसा जमा करने निकले युवक की हत्या कर उसके शव को जलने की कोशिश की गई है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है, जंगल में सर्चिंग के दौरान शव देख वन कर्मी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची। शव देख ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक पर पहले पत्थर से हमला किया गया और हत्या के बाद शव पर आग लगाई गई है। युवक घर से लापता था, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से दर्ज कराई थी।
घर से लापता युवक का शव जंगल में अधजला मिला है। हत्या की पुलिस ने बात कही है। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि राजकुमार साहू (23) निवाशी बिजही थाना ब्यौहारी का रहने वाला था। वह 10 अक्तूबर को घर से दोपहर 12 बजे ब्यौहारी बैंक 12 हजार रुपये जमा करने निकला था।
पुलिस को परिजनों ने बताया कि एक ईएमआई की किस्त थी, जिसको लेकर राजकुमार घर से पैसे लेकर बैंक जमा करने निकला, लेकिन वह घर नहीं लौटा। दोपहर 3:00 बजे मां से उसकी बात हुई जिस पर राजकुमार ने कहा कि मैं घर जल्द आता हूं। उसके बाद परिजनों से राजकुमार का संपर्क नहीं हुआ और वह घर से लापता हो गया। दूसरे दिन 11 अक्तूबर को परिजन थाने पहुंचे और गुम इंसान दर्ज करवाया। पुलिस ने राजकुमार के लापता होने पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की।
अब ब्यौहारी के शहडोल रीवा मार्ग पर हनुमान घाटी मुख्य सड़क से लगभग 500 मीटर अंदर जंगल में युवक का शव मिला है। शव के ऊपर पत्ते रख शव को जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने बताया कि वनकर्मी जंगल की सर्चिंग कर रहे थे। उस दौरान राजकुमार का शव देखा गया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है। शव की पहचान राजकुमार साहू के रूप में हुई है। जो घर से लापता था।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है। पीएम रिपोर्ट में चीजें स्पष्ट होगी, हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। शव को पीएम की कार्रवाई के लिए अस्पताल लाया गया है। गुम इंसान भी परिजनों ने दर्ज करवाया था।