
गाजियाबाद सांसद व बीजेपी नेता अतुल गर्ग ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है. अतुल गर्ग ने कहा, बीजेपी या सरकार ट्रंप के दबाव में नहीं है, बल्कि विपक्ष ट्रंप के दबाव में है. उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अतुल गर्ग ने विपक्ष पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दावे पर कहा, बीजेपी या सरकार ट्रंप के दबाव में नहीं है, बल्कि विपक्ष ट्रंप के दबाव में है. बीजेपी सांसद ने कहा, अगर सरकार ट्रम्प के दवाब होती तो रूस से तेल क्यों लेते. ट्रम्प के मना करने के बावजूद फ्रांस से हथियार खरीदते है.
बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया है. अतुल गर्ग ने ऑपरेशन सिंदू और ऑपरेशन महादेव पर उठ रहे सवालों पर कहा, विपक्ष “विपक्ष का पूरा खेल जाति और धर्म के आधार पर वोट बैंक की राजनीति करना है. वह सिर्फ अपने एन्टी बीजेपी वोट बैंक को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि यह राजनीति देश के विकास में रुकावट डालने का काम कर रही है.
मालेगांव मामले में कुछ लोग फैसले पर कर रहे राजनीति
मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत ने सभी सात अभियुक्तों को बरी कर दिया है. इस मामले पर सांसद अतुल गर्ग ने प्रतिक्रिया दी है. अतुल गर्ग ने कहा, “यह फैसला न्यायपूर्ण और बड़ा न्याय है. कुछ लोग इसमें भी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे घृणित बात यह है कि इस निर्णय के बाद कुछ लोग आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य बड़े नेताओं के नाम भी ले रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है.”