बीकानेर दौरे पर आ रहे PM मोदी, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद…’

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को बीकानेर दौरे पर आ रहे है. राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव बढेगा.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत-पाक तनाव के बीच हुए सीजफायर के बाद पहली बार राजस्थान के बीकानेर दौरे पर आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा की जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस सभा को लेकर पूरे देश की जनता काफी उत्साह है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “तिरंगा यात्रा में शामिल होने को लेकर अपने जज्बे को भी उजागर किया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवाद का फन कुचलते हुए पाकिस्तान के अंदर घुस के मारा जिसके बाद पाकिस्तान को अपने कदम पीछे हटाने पड़े. देशभर में सैनिकों का सम्मान होने के साथ ही जनता अपनी भावना को प्रकट कर रही है. तिरंगा यात्रा के जरिए जोश देखने को मिल रहा हैं.”

22 मई को बीकानेर आएंगे पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर के सैनिकों का उत्साहवर्धन के लिए पूरे देश में अनूठा आयोजन हो रहा है. राजनीतिक से ऊपर उठकर सामाजिक संस्थान और प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हो रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को बीकानेर दौरे पर आ रहे है. राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव बढेगा और देशभर में बने 100 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे. गौरव सैनिकों के सम्मान में भी उस दिन महत्वपूर्ण आयोजन होगा. राजस्थान के कार्यकर्ताओं और जनता में है नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर खासा उत्साह है.” 

‘विकास के नए युग की शुरुआत’
बीजेपी के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये भी कहा, “देश के लिए विकास के लिए नए युग की शुरूआत हो चुकी है. इसके साथ पहलगाम की घटना के बाद पर्यटन को लेकर कहा कि घटना के एक दो दिन तक पर्यटन पर असर हुआ लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो चुका है. पर्यटन को लेकर कोई विशेष असर नही देखा जा रहा है.” 

Related Articles

Back to top button