बिहार चुनाव 2025: ‘बापे पूत… परापत घोड़ा’, तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी का हमला, खूब सुनाया

Bihar Assembly Elections 2025: जीतन राम मांझी ने कहा कि वे जंगलराज देख चुके हैं. आतंकराज देख चुके हैं. विकास का कोसों दूर नाम नहीं था. हर तरह से बिहार कांप रहा था. पढ़िए और क्या कहा है. बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर महागठबंधन की ओर से जारी घोषणा पत्र पर एनडीए के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस पर तेजस्वी यादव को घेरा है. लालू-राबड़ी के शासनकाल को याद दिलाते हुए आरजेडी नेता को खूब सुनाया. वे बुधवार (29 अक्टूबर, 2025) को पत्रकारों से बात कर रहे थे. 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम मगही हैं… मगही में कहा जाता है, बापे पूत परापत घोड़ा… न कुछ तो थोड़ा-थोड़ा, कहने का मतलब है कि इनके पिताजी और माता श्री का राज हम लोग देख चुके हैं. जंगलराज देख चुके हैं. आतंकराज देख चुके हैं. विकास का कोसों दूर नाम नहीं था. हर तरह से बिहार कांप रहा था. उसको नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार ने सुधारा है.”

Related Articles

Back to top button