
छपरा जिले के खेल इतिहास में रविवार का दिन एक नया अध्याय लेकर आया, जब पहली बार अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स लीग का आयोजन स्थानीय जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के सहयोग से ‘खेलो इंडिया’ के तहत सारण जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित यह लीग बेटियों को नई उड़ान देने का सशक्त मंच बनी।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रदेश एवं जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज़ ने झंडोत्तोलन कर किया। उन्होंने कहा कि “खेलो इंडिया” ने देश के युवाओं की सोच बदल दी है। आज खेल केवल शौक नहीं, करियर का बड़ा अवसर बन गया है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अस्मिता एथलीट लीग जैसे आयोजन उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का मजबूत माध्यम बनेंगे। खेलेंगे तो खिलेंगे और राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे। सलीम परवेज़ ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक को बेहतर मेंटेनेंस और उपयोग के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन तथा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाएगा।
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा सारण का दम
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि हमारे जिले का हर बच्चा एक हीरा है और एथलेटिक्स संघ उन्हें निखारकर चमकाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुविधाओं को नीचे तक पहुंचाया है, जिसका ज्वलंत उदाहरण सिंथेटिक ट्रैक और पास में स्थापित मेडिकल कॉलेज है।उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर से राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
छपरा विधायक छोटी कुमारी ने कहा कि इस आयोजन ने सारण की बेटियों में नए सपनों को उड़ान दी है और खेल भावना को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं और अपने प्रदर्शन से लगातार मुकाम हासिल कर रही हैं। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि सारण जिला प्रतिभाओं से समृद्ध है और ऐसे आयोजन युवाओं को मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और बेहतर प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सचिव गजेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन राका, प्रो. अमित सौरभ, श्याम देव सिंह, राजकिशोर तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।



