बाढ़ के बाद रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बहाल हुई जम्मू से 16 ट्रेनें

त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे की ओर से दो से आठ अक्तूबर के बीच जम्मू से जाने और आने वाली 16 ट्रेनों (आठ जोड़ी) को बहाल किया जा रहा है। इसमें कानपुर सेंट्रल, योगनगरी ऋषिकेश, सियालदह सहित अन्य रूटों पर ये ट्रेनें चलेंगी।

इन ट्रेनों को रेलवे ने 26 अगस्त को आई भीषण बाढ़ के बाद रद्द किया था। रेलवे ने चौथे चरण में ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया है। इससे पहले तीन चरणों में सिर्फ नौ ट्रेनें ही बहाल हो पाई थीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुलों की मरम्मत पूरी हो गई है।

ये ट्रेनें होंगी बहाल
12470 जम्मू तवी-कानपुर सेंट्रल, दो अक्तूबर
14606 जम्मू तवी-योगनगरी ऋषिकेश, पांच अक्तूबर
14692 जम्मू तवी-बरौनी, तीन अक्तूबर
22318 जम्मू तवी-सियालदह, छह अक्तूबर
15654 जम्मू तवी-गुवाहाटी अमरनाथ, तीन अक्तूबर
12588 जम्मू तवी-गोरखपुर, चार अक्तूबर
15098 जम्मू तवी-भागलपुर, सात अक्तूबर
सात फ्लेटफार्मों को जोड़ेगा नया फुट ओवर

नए एफओबी तक आने-जाने के लिए यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। इससे बुजुर्गों, दिव्यांग यात्रियों को अधिक राहत होगी। एक नंबर प्लेटफार्म से सात नंबर तक जाने के लिए यात्री लिफ्ट से एफओबी पर पहुंच पाएंगे। इस एफओबी से हर प्लेटफार्म तक जाने के लिए जानकारी उर्दू, अंग्रेजी और डोगरी में लिखी मिलेगी। इससे यात्री आसानी से जान सकेंगे कि उन्हें किस प्लेटफार्म पर जाना है। इसके अलावा एफओबी पर पर्याप्त सुरक्षा रेलिंग बनाई गई हैं। एफओबी के पूरा होने के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन और आधुनिक, सुरक्षित और सुलभ बन जाएगा।

Related Articles

Back to top button