बहादुरगढ़ : ससुर के घर के बाहर गाली-गलौच कर रहा था दामाद…

बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव में एक कलयुगी दामाद ने अपने ही ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के रात के समय हुई जब आरोपी दामाद मनेन्द्र अपने ससुर के घर के बाहर आकर गाली गलौच करने लगा।

जिसको समझाने के लिए उसका ससुर संजय घर से बाहर आया। उसी दौरान आरोपी ने पिस्तौल से संजय को गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजन संजय को लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक संजय के भाई संदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

संदीप ने बताया कि मृतक संजय की बेटी रिंकी की शादी करीबन पांच साल पहले झज्जर के सुहरा गांव के रहने वाले मनेंद्र के साथ हुई थी। ससुराल वाले और दामाद उनकी बेटी को काफी तंग करते थे। कई बार दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ था लेकिन हालात नहीं सुधरे। जिसके कारण साल भर से उनकी बेटी रिंकी अपने पिता के घर ही रह रही थी।

कई बार आरोपी ने उन्हे धमकी भी दी थी। संदीप ने बताया कि रात के समय आरोपी मनेंद्र कार में बैठकर उनके घर आया और घर के बाहर शोर मचाने के साथ गालियां देने लगा। जिसे समझाने के लिए जब वो घर से बाहर आए तो आरोपी ने आते ही उसके भाई को गोली मार दी और फरार हो गया । घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। वहीं इस घटना के सन्दर्भ में कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी नही बोल रहा है।

Related Articles

Back to top button