अलवर में बड़ौदामेव के पास से निकल रही रूपारेल नदी में घाट का बास में 10वीं व 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 2 सगी बहनें डूब गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है। रूपारेल नदी में शाम से ही पानी का बहाव है। इस हादसे के बाद आसपास के गांव में मायूसी छा गई। वहीं अलवर जिले में रात भर से रिमझिम बारिश है। कई जगहों पर तेज बारिश से बांधों में पानी की आवक अच्छी है। नालों में भी तेजी से पानी आया है।
127MM बारिश हुई दर्ज–
खास बात यह है कि सिलीसेढ़ बांध अब करीब-करीब भर गया है। जल्दी ऊपरा चलने वाली है। रूपारेल नदी व साहबी नदी में पानी की आवक हुई है। बानसूर में सबसे अधिक 127 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
एक बहन को बचाने की कोशिश में दूसरी बहन भी डूबी–
घाट का बास गांव निवासी धौली (15) और संजना (14) पुत्री प्यारेलाल बैरवा, सोमवार की शाम सब्जी के लिए मुरेल तोड़ने घर से निकली थीं। घाट का बास और शीतल के बीच स्थित छतरी के पास, वो दोनों बहनें मुरेल तोड़ने के लिए रुपारेल नदी के दूसरे किनारे पर जाने लगीं। नदी पार करते समय एक बहन नदी के पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में दूसरी बहन भी पानी में डूब गई।
24 घंटे में कहां कितनी MM बारिश हुई हैं-
- अलवर 48
- रामगढ़ 39,
- मालाखेड़ा 16
- , बहादरपुर में 79,
- मुंडावर 77,
- किशनगढ़बास में 31,
- बहरोड़ में 90,
- बानसूर 127,
- नीमराणा में 60,
- सिलीसेढ़ में 93
इस कारण खेतों में पानी भर गया और जोहड़, बांधों में पानी की आवक हुई है। रात को रूपारेल नदी में तेजी से पानी की आवक हुई। अलवर के सिलीसेढ़ बांध में 28.4 फीट पानी भर चुका है। जबकि कुल भराव क्षमता 28. 9 फीट है।
यह भी पढ़ें – RAJASTHAN: उदयपुर में स्टूडेंट को पिता-भाई ने दी मुखाग्नि,अंतिम संस्कार के दौरान भी नारेबाजी.